पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव रावण दहन कार्यक्रम के दौरान शनिवार को जख्मी हो गए थे। रॉकेट से निकली तेज चिंगारी उनके दाहिनी आंख में लग गई थी। घटना के बाद उन्हें तुरंत मैक्स 7 अस्पताल ले जाया गया था। यहां से इलाज के बाद वे रात में ही मधेपुरा के लिए निकल गए थे। फिलहाल, वे ठीक हैं और खुर्दा स्थित घर में रेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ये देखा जा सकता है कि जैसे ही सांसद पप्पू यादव रावण के पुतले को दहन करने रॉकेट के पलीते को जलाते हैं, उससे निकली चिंगारी सीधे उनके चेहरे पर जा लगती है। ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि कुंभकर्ण का पुतला दहन करते हुए दूसरी बार भी रॉकेट से निकली चिंगारी उनके चेहरे पर आकर लगती है।
ये देख कुछ ही दूरी पर खड़े गार्ड्स और समर्थक उन्हें संभालते हैं और फिर आनन-फानन में मैक्स 7 अस्पताल ले जाया गया। जहां से इलाज के बाद उन्हें मधेपुरा के खुर्दा स्थित आवास ले जाया गया। इस हादसे के बाद समिति की ओर से की गई तैयारियों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। हालांकि, सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ‘रॉकेट की चिंगारी उनकी दाईं आंख में लगी है। आंख और चेहरे पर जलन है। डॉक्टरों ने इलाज के बाद दवाइयां लिखी है। पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं।’