देशभर में शनिवार को धूमधाम से दशहरा मनाया गया। इस दौरान बिहार के राजनेताओं ने भी अपने-अपने स्तर से रावण दहन में हिस्सा लिया। इन सभी के बीच रावण दहन में पूर्णिया पहुंचे पप्पू यादव बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि रॉकेट छोड़ने के दौरान उन पर चिंगारी उड़ से आ गिरी थी, लेकिन उन्होंने खुद को पीछे हटा कर अपने आप को बचा लिया।
पूर्णिया में रावण वध के दौरान सांसद पप्पू यादव बाल-बाल बचे। रावण दहन के लिए रॉकेट छोड़ा जा रहा था। रॉकेट में आग लगाते ही उसकी चिंगारी पप्पू यादव के चेहरे की तरफ आ गई। जैसे ही चिंगारी उनकी ओर आई वो तुरंत पीछे हट गए।
पूर्णिया में रावण दहन के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि राम है नहीं, रावण अनेक हो गए हैं। आज रावण, रावण को मार रहा। अंदर के रावण को खत्म करने की जरूरत है। गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा कि कोसी सीमांचल में गिरिराज सिंह हिंदू जागरण शुरू कर रहें हैं। चुनाव का समय है तो सबकी दुकान चलनी चाहिए। सीमांचल कोसी की सौहार्दता बिगाड़ने की कोई कोशिश न करें। इसे बिगाड़ने की इजाजत मैं नहीं दूंगा।
अमन बिगाड़ने की कोशिश हुई, तो मेरे लाश से गुजरना होगा। मर जाऊंगा कोसी सीमांचल का सौहार्द बिगाड़ने नहीं दूंगा। ये यात्रा नीतीश कुमार के पीठ में खंजर भोकने की यात्रा है। नीतीश कुमार का फेस सेकुलरिज्म और ह्यूमन नेचर का है। मैं नीतीश कुमार से मिलकर कहूंगा कि आपने इस तरह के चीजों पर पहले भी प्रतिबंध लगाया है, फिर सीमांचल कोसी में इस तरह के जो कार्यक्रम हो रहे हैं, क्या उसे रोका जाना नहीं चाहिए।