पटना सिटी (Patna City) में गुरूवार को बाजार समिति रामकृष्ण कॉलोनी (Ramkrishna Colony) में 13 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी और 10 वर्षीय शालू कुमारी को एक युवक ने छत से गिरा दिया गया था। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और दूसरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं आज 4 फरवरी, शुक्रवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) पीड़ित के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उच्चस्तरीय जांच की मांग की ताकि जितनी जल्द हो सकें इस हृदयविदारक घटना का सच्चाई सामने आ सके।
दो बहनों को छत से फेका
बता दें कि पटना सिटी स्थित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी में 3 फरवरी, गुरुवार की शाम दो नाबालिग लड़ियों को छत से एक युवक ने फेंक दिया। वहीं इस घटना में जख्मी हुई दोनों नाबालिग बहनों को परिजन उपचार के लिए पीएमसीएच भर्ती कराया गया, जहां सालोनी की मौत हो गयी और शालू का इलाज चल रहा है। इस मामले पर स्थानीय लोगों ने कल जमकर बवाल किया। लोगों के हंगामे को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तब आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया। वहीं इस मामले पर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि सन्नी नामक आरोपित युवक की गिरफ्तार कर ली गई है और बताया की पुलिस उससे पूछताछ कर रहीं है।