देश में इन दिनों बढ़ती महंगाई, कोयले की कमी और बिजली संकट मामले पर सियासी घमाशान जारी है। रोजाना इन मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरें से भिड़ते नजर आ रहे है। इसी बीच आज पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से आम लोग लगातार महंगाई की मार झेल रहे है। कोयले की कमी के कारण देश में 6 सौ से अधिक ट्रेनों के परिचालन बंद करा दिया गया है।
अमीरों के भरे जा रहे जेब
पप्पू यादव ने कहा भाजपा केवल जाति और धर्म की राजनीति करती है। उसे देश के विकास और जनता से कोई मतलब नहीं है। वह केवल अदानी और अंबानी के जेबों को भरने का काम करती है। इन कार्यों में अब जदयू भी भाजपा का साथ दे रही है। साथ ही जाप प्रमुख पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी की उम्र छोटी है लेकिन उन्हें पद बड़ा मिला है। इसलिए उन्हे यह जानकारी ही नहीं है कि किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है और कौन सी नीतियों का विरोध करना है। यहां तक कि प्रदेश के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव लाउड स्पीकर मुद्दे पर भाजपा की भाषा बोलने लगे है।
धर्म के नाम पर चल रही राजनीति
बता दें कि पप्पू यादव ने उन नेताओं की सदस्यता रद्द करने की मांग की जो नेता किसी धर्म, मजहब, जाति को गाली देकर राजनीति करते है। साथ ही उन्होंने धर्म और जात के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं को “लालबबुआ” बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच अब शौचालय जैसी बन चुकी है। उन लोगों की गिरी हुई और घटिया मानसिकता केवल धर्म की राजनीति तक ही सीमित है। वह लोग कभी इसके ऊपर सोच ही नहीं सकते।
यह भी पढ़ें: बिजली संकट पर उर्जा मंत्री ने जताई चिंता, सरकार लेगी एक्शन