लालू यादव की मौजूदगी में राजद की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों का आज नामांकन दर्ज करवाया गया। जिसमें मीसा भारती और फैयाज अहमद ने आज राज्यसभा का नामांकन (Rajya Sabha Nomination) भर दिया है। वहीं राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने के कारण हिना शहाब के समर्थकों में राजद के खिलाफ आक्रोश भर चुका है। वहीं इस राजद पार्टी के अंदर चल रहे सियासी घमासान के बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने राज्यसभा टिकट को लेकर राजद पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने राजद पर पैसे लेकर राज्यसभा टिमट देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पैसे से मिलती है सीट
बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि “माल.. माल.. माल.. इस परिवार का थेथरलॉजी अभी भी यही है। राजद को जो करीबन 50-60 करोड़ रूपया देगा, उसी को पार्टी टिकट देगी। पप्पू यादव ने कहा कि राजद में जातिवाद साफ नजर आता है। वहां विधायकों की बेइज्जती की जाती है। राजद पार्टी केवल दलालों की इज्जत करती है।”
राजद पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी और राजद नेत्री हिना शहाब को राज्यसभा टिकट ना मिलने पर पप्पू यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन के जीते जी तो इन लोगों ने उनकी इज्जत की नहीं। साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन को मरवाने में किसकी भूमिका है। जब राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सत्ता में थे तब शहाबुद्दीन पर ढ़ेरों केस दर्ज हुए थे। राजद केवल मतलब निकलना जानती है। इन्होने हमेशा से सभी का इस्तेमाल ही किया है।