योग करते केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का अचानक तबीयत बिगड़ गई। योग करते समय लोगों ने योग स्थल से उठाकर उन्हें सोफा सेट पर बैठाया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पशुपति कुमार पारस हाजीपुर में योगाभ्यास कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद लोगों ने उन्हें योग स्थल से उठाकर सोफा बैठाया। हाजीपुर के कौनहारा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया था।
तबीयत बिगड़ी तो अपने POS को पास बुलाया
योगाभ्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री को लगा की उनकी तबीयत खराब हो रही है तो अपने POS को इशारा कर पास बुलाया और उठाने का इशारा किया। इसके बाद उन्हें उठाकर सोफा सेट पर बैठाया गया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उनकी गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी, जिसके कारण से उन्हें कमर में दर्द हो गई है। नस में भी दिक्कत हुई है। पटना में डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं। दिल्ली जाकर एम्स में दिखलाएंगे।