आज सुबह से ही यह बात सामने आ रही है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज पटना आ सकते हैं। दोपहर बाद आने की संभावना बतायी जा रही है। साथ में बेटी मीसा भारती के भी आने की संभावना है। राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लालू यादव के आने के बाद लग सकती है। हालांकि तेजस्वी यादव अभी पटना में नही हैं। यह भी कयास लगाया जा रहा है की लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली से पटना आयेंगे। वहीं यह भी माना जा रहा है कि राज्यसभा जाने के लिए मीसा भारती का नाम तय है। दूसरे नामों की बात की जाए तो रुस्तम खान का नाम ऊपर बताया जा रहा है।
हमेशा बंद रहता था गेट
वही अभी-अभी खबर मिली है कि कभी राजद प्रदेश कार्यालय का बंद रहने वाले दोनों गेट को अब खोल दिया गया है। जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद राजद कार्यालय का गेट हमेशा बंद रहता था जिसको लेकर तेजप्रताप यादव भी सवाल उठाते रहे हैं लेकिन अब दोनों गेट का खुलना कई सवाल खड़ा कर रहे हैं। गौरतलब है की बिहार के पांच सीट समेत 15 राज्यों के 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई तक है। वहीं 1 जून को नामांकन पत्र की जांच और उम्मीदवार 3 जून तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा और इसी दिन शाम पांच बजे मतगणना शुरू हो जायेगी।
यह भी पढ़ें : आज पटना आ सकते हैं लालू यादव, राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की होगी घोषणा!