24 सीटों के लिए बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे के हुए मतदान के आज परिणाम सामने आ गए हैं। मतगणना 8 बजे सुबह से शुरू था। प्रदेश के 24 जिले में मतगणना सेंटर बनाए गए थें । जहां कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा था। जदयू के मुजफ्फरपुर सीट से उम्मीदवार दिनेश सिंह शुरुआती दौर से बढ़त बनाते हुए जीत चुके हैं। वहीं इनके सामने राजद के उम्मीदवार बाहुबली शंभू सिंह चुनावी मैदान में खड़े थें। राजद के शंभू सिंह दूसरे स्थान पर रहें जिन्हे 774 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि जदयू प्रत्यासी दिनेश सिंह को 5 174 मत प्राप्त होने की सूचना मिली है।
5174 दिनेश सिंह
774 शंभू कुमार राजद
21 वोट अजय यादव कांग्रेस
12 वोट निर्दलीय ब्रज बिहारी
1 वोट निर्दलीय शंभू सिंह
मुजफ्फरपुर सीट से दिनेश सिंह की जीत हो गई है। दिनेश सिंह को 5171 वोट मिले है और आरजेडी प्रत्याशी शम्भु को 767 वोट मिले हैं।
आपको बता दें कि स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव हुए थे। उसके लिए मतगणना आज सुबह 8:00 बजे शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी के 12 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। जेडीयू के 11 और पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के एक उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होना है। उधर आरजेडी के 23 उम्मीदवारों में जीत का सेहरा कितनों के माथे पर सजता है यह देखना होगा। गठबंधन के अलावे कांग्रेस वीआईपी और चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है।