राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते महिलाओं का जितना अपमान और प्रताड़ना मिला है उतना इतिहास में कभी नहीं मिला होगा। यूपी के चुनाव परिणाम पर चिराग पासवान ने कहा कि वहां बीजेपी की सरकार बने या किसी और की बस जनता की भावनाओं को समझने वाली सरकार बननी चाहिए।
जांच का विषय
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में जितनी महिला प्रताड़ित हुई हैं और महिलाओं का जितना अपमान होता है वह मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते हुए हुआ है। शायद महिलाओं का इतना अपमान इतिहास में भी नहीं हुआ होगा। भागलपुर बम कांड पर चिराग ने कहा कि भागलपुर जाउंगा तब ही विस्तार से कुछ पता चल पायेगा। बिहार में दिक्कत यह है कि घटना घटती है क्योंकि ईमानदारी से जांच नहीं होती है। ईमानदारी से जांच करवाने की जरूरत है। तथ्यों के साथ जांच नहीं होती है इसलिए अपराधी बच कर निकल जाता है। ब्लास्ट क्यों हुआ, कैसे हुआ इसके लिए कौन जिम्मेवार है किसके द्वारा लापारवाही हुई यह जांच का विषय है।
जनता के हित की सरकार हो
वहीं पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होने पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं मानता हूं कि लोगों ने सोंच समझ कर वोट दिया है और बस यह उम्मीद करता हूं कि जिसकी भी सरकार बने वह जनता के हित की सरकार हो। जनता की भावनाओं को समझने वाली सरकार हो। एग्जिट पोल को लेकर कहा कि मैं इस पर टिपण्णी नहीं कर सकता हूँ। बहरहाल बीजेपी जीते या कोई भी दल जीते जैसा कि मैंने कहा वहां पर जनता के भावना को समझने वाली सरकार बने। हमलोगों ने भी कुछ जगहों पर वहां उम्मीदवार उतारे थे। हमलोग का प्रयास वहां जनाधार बढ़ाने को लेकर है। आने वाले समय में जिस तरह से बिहार में पार्टी का संगठन और जनाधार दिन प्रतिदिन हासिल करते जा रहे हैं। इसके बाद धीरे धीरे यूपी, पंजाब जैसे राज्यों में भी जनाधार बढायेंगे।