आज भाजपा का 42वां स्थापना दिवस है और इस मौक़े पर पटना में भाजपा दफ़्तर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नेता से लेकर मंत्री और विधायक के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थें। इस मौक़े पर भाजपा ने प्रभात फेरी निकाला जिसमे कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद की ओर से यूपी योगी मॉडल को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा था।
उपमुख्यमंत्री खुद को काबिल नहीं समझते
तेजस्वी ने कहा था कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा ही नहीं हैं क्योंकि यहां के दोनों उपमुख्यमंत्री खुद को काबिल नहीं समझते। तेजस्वी के इस बयान पर डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद ने पलटवार किया और जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी क्या कहते हैं इससे भारतीय जनता पार्टी नहीं चलती है। एनडीए के घटक दल ने ही सीएम नीतीश को चुना है। सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास कर रहा है।
हमारा नेतृत्व सबल
वहीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भाजपा देश की और बिहार की बड़ी पार्टी बनने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 2025 से और 2024 से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी की स्थापना ही इसलिए हुई थी कि राजनीति में हम सूझता लाएं। हमारा नेतृत्व इतना सबल है कि पूरे भारतवर्ष में भारत के गरिमा को जो पहले विश्व गुरु कहलाता था उस स्थान पर भारत को पहुंचाने का संकल्प नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी के जेपी नड्डा ने लिया है।
देश को विश्व गुरू बनाना
उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम लोग बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हुए हैं। भाजपा के आने वाले लक्ष्य के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम है बिहार सहित पुरे भारत में हम देश को जिस विश्व गुरू के रूप में देखना चाहते हैं उस स्वरुप के लिए जो हमारे कार्यक्रम होंगे उसके लिए काम करेंगे।
बीजेपी के पास सीएम का चेहरा नहीं
उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा उन्होंने क्या कहा कुछ सुना नहीं मैंने लेकिन जो कार्यकाल है एनडीए सरकार का 2025 तक एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। बीजेपी के पास सीएम का चेहरा नहीं है तेजस्वी यह लगातार कहते आ रहे है के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी क्या कहते हैं इससे भारतीय जनता पार्टी नहीं चलती है। एनडीए सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार को चला रही है।