बिहार के मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के संस्थापक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मुकेश सहनी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सहनी मुझसे हमेशा भेंट किया करते थें लेकिन उनकी बयानबाजी से ऐसी स्थितियां उत्पन्न हुईं। मुकेश सहनी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी चुनाव में 100 सीटों से भी अधिक सीटों को जितने की बात हो या राजद के साथ अढ़ाई-अढ़ाई साल मुख्यमंत्री वाली बात हो ऐसी-ऐसी बयानबाजी किया करते थें इसी वजह से मंत्री पद से हटाया गया।
बीजेपी ने टिकट नहीं दिया
मांझी ने यह भी कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि बोचहा विधानसभा सीट की टिकट वीआईपी को मिलनी चाहिए थी। लेकिन जो स्थितियां उत्तर प्रदेश के चुनाव के वक्त हुई इस वजह से बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में सहनी ने भाजपा के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार ने उन्हें तुरंत ही मंत्री पद से हटा दिया तो उस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है वहीं सहनी बीजेपी कोटे से मंत्री थे और खुद बीजेपी ने हीं अनुशंसा की थी इसलिए उन्हें हटना ही पड़ता।
लोग गच्चा खा जाते हैं
जीतन राम मांझी ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी मुकेश सहनी को लेकर कुछ ज्यादा ही कठोर हो गई है। भाजपा द्वारा दिए जा रहे बयान मुकेश साहनी न घर के रहे न घाट के सवाल पर मांझी ने कहा कि कभी-कभी लोग गच्चा खा जाते हैं, लेकिन इसके लिए यह कहना उचित नहीं होगा कि न घर के रहे न घाट के मुकेश साहनी एक समाज का नेतृत्व कर रहे हैं और एक तिनका का भी समय आता है।