कोरोना के कारण दो सालों से सब चीजें ठप्प पड़ी थी। अब जीवन पटरी पर आ रहा है। मुस्लिम भाईयों का रोजे का महीना चल रहा है। ऐसे में बिहार में हर राजनैतिक दलों द्वारा दावते इफ्तार देने का सिलसिला निकल गया है।आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद गेट पर जाकर सीएम नीतीश की अगवानी की थी।
सीएम पैदल राबड़ी आवास पहुंचे
वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि नीतीश कुमार सीएम हाउस से पैदल चलकर राबड़ी आवास पहुंचे। वहां तेजस्वी यादव, तेजप्रताप सहित पार्टी के कई नेताओं ने सीएम का स्वागत किया।वहीं तेज प्रताप ने इफ्तार पार्टी के बाद साफ कहा था कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे, खेल होगा। हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है। जिस पर नीतीश कुमार ने यह बोल कर विराम लगा दिया कि अगर कोई इज्जत और सम्मान से बुलाया है तो जाना ही पड़ता है।
तेजस्वी और राबड़ी देवी होंगी शामिल
वहीं अब JDU के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्षसलीम परवेजकी ओर से कल गुरुवार को दावते इफ्तार का पार्टी दिया जा दिया जा रहा है। जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी समेत राजद के कई लोगों को निमंत्रण भेजा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश और राबड़ी देवी समेत तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे।
गौर करने वाली बात है कि अभी तक वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और सांसद चिराग पासवान को न्योता नहीं भेजा गया है। सबकी नजर इस पर टिकी है कि इस इफ्तार पार्टी में उन्हें न्योता दिया जाता है या नहीं। अगर दिया जाता है तो वो आएंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें : – राजद की इफ्तार पार्टी पर सीएम नीतीश और उपमुख्यमंत्री की आई प्रतिक्रया, जाने क्या कहा…