सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर स्वीकार किया था कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अतिपिछड़ा वर्ग और सवर्ण समाज के वोट का खिसक जाना एनडीए के हार का कारण था । वहीं सुशील मोदी ने कहा था कि एनडीए इस पर मंथन करेगा. वहीं यह बी चर्चा था कि राजद को भूमिहारों का समर्थन मिला है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बीजेपी ने ब्राह्मण-भूमिहार समाज को हमेशा से ही प्राथमिकता से उचित स्थान दिया है। राजद और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-राबड़ी राज में भूमिहार-ब्राह्मण समाज काजिस तरह से अपमान-उत्पीड़न हुआ, उसे भुला नहीं जा सकता।
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में
सुशील मोदी ने अपने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा है कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भूमिहार समाज को 15 और ब्राह्मण समाज के 11 लोगों को पार्टी ने टिकट दिया था। वहीं राजद ने ब्राह्मण-भूमिहार समाज को इग्नोर करते हुए केवल पांच टिकट दिए थे। वह भी एक टिकट भूमिहार को मिला था।
पलायन होने को मजबूर होना
वही सुशील मोदी ने कहा कि ब्राह्मण-भूमिहार समाज को बिहार में बीजेपी के कोटे से एक कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं लालू-राबड़ी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी शासन में जाती का पता कर के उसका नरसंहार किया गया जिससे उन्हें पलायन होने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऊँची जातियों को दस प्रतिशत आरक्षण का राजद विरोध करते रही है। वहीं राजद अब किस मुंह से भूमिहार-ब्राह्मण समाज की हितैषी बन रही है?”