बिहार के राजनीति में बुधवार को वह हुआ जिसकी उम्मीद बाकी लोगों को तो थी लेकिन वीआईपी पार्टी चीफ मुकेश सहनी को बिल्कुल भी नहीं। तीन विधयोकों ने पाला बदल विधानसभा से पूरी विकाशशील इंसान पार्टी का ही पत्ता साफ़ कर दिया। उधर मुकेश सहनी की विधान परिषद सदस्यता भी खत्म होने वाली है, ऐसे में उनके मंत्री पद पर भी आफत है। यूं कहिये कि अब उनका मंत्री बने रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है।
तीनों विधायक हमारे
जिसके बाद मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बिहार में हो गयी है। बिहार में बीजेपी के पास 77 विधायक हो चुके हैं। जिसके बाद उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमलोग पिछले विधानसभा चुनाव में 120 सीटों पर चुवाल लड़ें थे और आरजेडी 140 सीट पर लड़ी थी। जिसमें राजद को 75 सीटों पर जीत मिली थी। हमलोगों ने 120 सीटों में से 77 सीटों पर जीत दर्ज की। जो तीनों विधायक वीआईपी छोड़ कर आए हैं वह कभी भी बीजेपी पार्टी को नहीं छोड़े थे वे लोग हमारे हीं हैं।
पीम मोदी का अपमान
मंत्री शहनवाज हुसैन ने मुकेश सहनी पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा कि सहनी के द्वारा बीजेपी के नेतृत्व का रोज अपमान किया जा रहा था। यहां तक पीएम मोदी का नाम लेकर अपमान किया जा रहा था। शहनावाज हुसैन ने कहा कि वीआईपी छोड़ कर आए तीनों विधायक पार्टी लीडर मुकेश सहनी के व्यवहार से काफी दुखी थें। उनलोगों ने लगातार हलोगों से संपर्क बनाया और हमलोग मिलते भी रहें। उनलोगों का कहाना था कि हमारा डीएनए (DNA) भाजपा का है और हमलोग भाजपा में ही रहना चाहते हैं।
आज भाजपा नम्बर एक पार्टी हो गई है। पहले राजद नंबर वन पार्टी का ताज पहनकर बहुत उड़ती थी आज उनके सिर से वह ताज उतर गया। आज हमारा गठबंधन और मजबूत हो गया है और नीतीश के नेतृत्व में सरकार चल रही है और आगे भी चलती रहेगी।