मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि Vip पार्टी अब nda का अंग नही रहा है। वहीं मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को लेकर कहा की बार बार वह बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। विधान सभा मे वीआईपी पार्टी को 11 सीट मिली थीं। वहीं चुनाव हारने के बाद भी उन्हें मंत्री बनाया गया।
बीजेपी के कहने पर मंत्री पद से हटाया
यूपी चुनाव और बोचहा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार किया प्रधानमंत्री और योगी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद nda से उन्हें अलग करने के निर्णय लिया गया और बीजेपी के कहने पर मंत्री पद से हटाया गया। बीजेपी सांसद ने कहा कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति से मुकेश शहनी ने मछुआ समाज के मंत्री का पद हटा दिया और गैर मछुआ समाज के लोगों को वहां रखना चाहते थें। समाज के सभी लोगो को मत्स्यजीवी सहयोग समिति में शामिल करना चाहते थें।
कोई भी अच्छा कार्य नही किया
अजय निषाद ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में कोई भी अच्छा कार्य नही किया। निषादों के लिए मिले पैसों को भी खर्च नही किया है। बीजेपी ने उनको 11 सीट दिया था लेकिन उन्होंने किसी भी निषाद समाज को टिकट नही दिया। बीजेपी ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया लेकिन वह सम्मान के काबिल नहीं निकले। बीजेपी के ताकत से ही वह आगे बढ़ें। बीजेपी ने उनसे सभी शक्ति छीन ली है और उन्हें फिर से शुरुआत करनी होगी। बीजेपी में फिर से शामिल होने के सवाल पर सांसद अजय निषाद ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है उनका मानसिक स्थिति ठीक नही है। सोंच समझ कर बयान देना चाहिए। वहीं अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि बड़े-बड़े लोग उनसे मिलना चाहते थें।