विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो और बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Department of Animal and Fisheries Resources) के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से जल्द छुट्टी होने वाली थी। जिस पर अब मोहर लग गया है। सहनी की नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के लिए मुख्यमंत्री ने राज्यपाल फागू चौहान से अनुशंसा कर दी थी। वहीं आज राज्यपाल फागू चौहान ने सहनी को नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के मामले में फैसला देते हुए बर्खास्त कर दिया।
राज्यपाल की स्वीकृति
बीजेपी से जारी विवाद के बाद रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिखा था। जिसमें सहनी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की अनुशंसा की गई थी। इसके बाद आज सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान ने इस मामले पर अपनी स्वीकृति दे दी है। राज्यपाल ने लेटर जारी कर इस मसले पर अपनी स्वीकृति दे दी है। अंततः मुकेश साहनी को नीतीश कैबिनेट से जाना पड़ा। बता दें कि bjp के नेताओं ने कल नीतीश कुमार को लिखित आवेदन दिया था उसके बाद cm सचिवालय ने राजभवन को भेज दिया, 27 मार्च से ही उन्हें मंत्री पद से हटाने का लेटर जारी कर दिया।
वीआईपी एनडीए का हिस्सा नहीं
भाजपा विधानमंडल दल के नेता और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने दल के तरफ से सीएम नीतीश को पत्र भेजकर मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से निकालने का आग्रह किया था। इसमें कहा गया था कि मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायकों का भाजपा में अब विलय हो गया है। साथ ही, वीआईपी अब एनडीए का हिस्सा नहीं है। वहीं इस पत्र के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से वीआईपी प्रमुख सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की सिफारिश कर दी थी।