बिहार सरकार के जदयू कोटे से मंत्री बिजेंद्र यादव ने विश्वेश्वरैया भवन में अगलगी पर कहा की कुछ गड़बड़ी हुई है तभी आग लगी है। जांच कमेटी बनाई गई है जो मामले की जांच करेगी और पता लगाएगी कि आग कैसे लगी। वहीं उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस पॉलिसी में बदलाव की जरूरत है ताकि जो भी भवन है उसका मेंटेनेंस बेहतर तरीके से हो सके और उसमें फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम होता कि इस तरह की घटना आगे ना घटे।
गैस सिलेंडर फटने की आशंका
वहीं उन्होंने आगे कहा कि घटना वैसे होती तो नहीं है उसके जांच का आर्डर दे दिया गया है जांच होगी तो रिपोर्ट आएगा। विश्वेश्वरैया भवन में अगलगी पर कहा की वहां के कुछ लोग कह रहे हैं कि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था और वेल्डिंग वैगरह काम चल रहा था तो गैस सिलेंडर के फट जाने से ऐसा हुआ। वही कुछ लोगों का कहना है कि बिजली के शोर्ट-सर्किट के कारण ऐसा हुआ है।
आग कैसे लगी है पूरी तरह से स्पष्ट नहीं
बता दें कि अभियंताओं के लिए बनाया गया बेली रोड स्थित विश्वेश्वरैया भवन के पांचवें तल पर बीते दिन कल बुधवार को आग लग गई। जो धीरे-धीरे सातवें तल्ले तक पहुंच गई। आग कैसे लगी है अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सर्किट से आग लगी है। आग ने धीरे-धीरे कर भयानक रूप ले लिया। भवन में काम कर रहे हैं सफाई कर्मी और मजदूर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
आग पर काबू पाया गया
काफी देर तक कुछ लोग फंसे भी रहे लेकिन सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर हाइड्रोलिक दमकल सहित कई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। वही इस हादसे में जरूरी सरकारी कागजात और करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हो गई। वहीं एक सफाई कर्मचारी झुलस गया जिसे तुरंत PMCH अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें : – विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग में सफाई कर्मचारी की मृत्यु, परिजन कर रहे मुआवजे की मांग