बिहार विधानसभा में आज सोमवार को हंगामा देखने को मिला। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाईल्स (The Kashmir Files) को लेकर विपक्ष ने जम कर बवाल काटा। सरकार ने आज तय कार्यक्रम के अनुसार सारे विधायक को उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद के द्वारा टिकट दिया गया था। हालांकि विधानसभा की जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं राजद और माले के नेताओं ने फिल्म को धार्मिक भावना को आहत करने वाला बताया और टिकट को फाड़ दिया। माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बीजेपी फिल्म की आड़ में नफरत का टिकट बांट रही है। समाज को बांटने काम कर रही है भाजपा। हम ऐसा नहीं करने देंगे बीजेपी वालों को।
मुसलामानों को टारगेट
विधायक महबूब आलम ने अतीत की बात को वर्तमान में ला कर जनता के बीच बीजेपी पर नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया। महबूब आलम ने कहा कि फिल्म के माध्यम से मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। वहीं राजद विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म में अत्याचार दिखा कर हिंदू मुस्लिम में बांटा नहीं जाना चाहिए। राजद के हीं एक और विधायक राकेश रोशन ने कहा कि पता नही सरकार द कश्मीर फाईल दिखा कर जनता को क्या सन्देश देना चाहती है। राजद विधायक ने कहा कि अगर दिखाना है तो देश में अशिक्षा, बेरोजगारी दिखाए। विपक्षियों ने विरोध करते हुए कहा कि इतिहास में नही हुआ कि अभी तक कोई फ़िल्म का टिकट इस तरह से बांटा गया है इसमें साजिस का बु आ रही है।
धार्मिक भावना आहात
जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टिकट इसलिए दिया गया ताकि सब लोग फिल्म देख लें उसके बाद तय करें की धार्मिक भावना आहत हुई है या नहीं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मैं एक बार फिर से माननीय सदस्यों से आग्रह करता हूँ कि वो कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को देखें। कश्मीर के पंडितों ने जो कुछ सहा है उसको चित्रण किया गया है इसमें। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष इस फिल्म को एजेंडा बनाकर विरोध कर रहा है। हालांकि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप है।