आए दिन बीजेपी और जदयू में खटास पड़ने की ख़बरें आती रहती हैं। हाल हीं में सम्राट अशोक की जयंती पर दोनों पार्टियां आमने सामने हो गई थीं। वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने बिहार का मुख्यमंत्री भाजपा का हो ऐसा बयान देते रहे हैं। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा नेताओं के बयान में जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार किसी कृपा से मुख्यमंत्री नहीं बने हैं। सीएम नीतीश मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।
नीतीश कुमार बीजेपी के भरोसे सीएम नहीं
वहीं जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने सीएम नीतीश का पक्ष लेते हुए बीजेपी के साथ-साथ राजद पर भी हमला बोला है। जाप प्रमुख पप्पू यादव ने भाजपा और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के भरोसे सीएम नहीं बने हैं। पप्पू यादव ने कहा कि इसके पहले बीजेपी की बिहार में पहचान भी नहीं थी। सीएम नीतीश के चहरे पर हीं बीजेपेपी ने गठबंधन बनायी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह पार्टी अपने सहयोगी पार्टियों को कमजोर बनाने का काम करती है। बीजेपी को जरूरत पड़ती है तो मुकेश सहनी का पैर पकड़ लेती है तो कभी जीतनराम मांझी का पैर पकड़ लेती है। जरूरत खत्म हो जाने पर बाहर भी कर दिया जाता है।
बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी हद तक
जाप प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। बीजेपी सत्ता के लिए किसी को भी समाप्त कर सकती है। वहीं पप्पू यादव ने बीजेपी को कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना वाली पार्टी कहा। जाप सुप्रीमों ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि ललन सिंह ने बिल्कुल सही कहा है कि सीएम नीतीश किसी के कृपा से मुख्यमंत्री नहीं बने हैं। वहीं पप्पू यादव ने नीतीश की तारीफ़ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कभी भी अपने मुद्दे को नहीं छोड़ा जबकि बीजेपी ने हमेशा नीतीश की पीठ में छुरा घोंपा है। पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी हर मामले में नीतीश को टॉर्चर कर रही है। राजद पर भी जम कर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राजद भूमिहार समाज को लुभाने की कोशिश कर रही है।