बीती रात दानापुर नगर परिषद (Danapur Municipal Council) के उपाध्यक्ष और जेडीयू के नेता दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिन्हें गंभीर हालत में राजा बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाजरत के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दीपक मेहता अपने घर के पास बैठे थे। इसी के दौरान बेखौफ अपराधी ने उन्हें निशाना बना लिया था। हालांकि उनका उनका घर थाने के पास ही है।
सुरक्षा में बड़ी लापरवाही
नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बारे में कहा कि यह किसी भी हालत में सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चिंता की बात है। इस तरह की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है और चिंता तो इस बात की है कि जब राज का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले पर बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए और राज्य के पुलिस महानिदेशक को आकर खुद स्पष्टीकरण देना चाहिए।
आखिर हालात ऐसे क्यों
तेजस्वी ने यह भी कहा कि हमें पता है कि किसी बड़े अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश चुप हैं। चुकी मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग है इसलिए मुख्यमंत्री को भी आ कर पूरे मामले पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है कल देर रात जदयू के एक बड़े नेता की हत्या हुई है आखिर हालात ऐसे क्यों हुए हैं। बता दें कि आज यानी मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव औरंगाबाद पहुंचेंगे और राजद एमएलसी प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे।