बोचहां विधानसभा (Bochan assembly) की सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।आरोप प्रत्यारोप भी जम कर हो रहा है।सारी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा के साथ चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं। वहीं इस सीट को लेकर शुरू से ही सियासत गर्म है। आरजेडी के नेता रमई राम ने पार्टी छोड़ कर वीआईपी का दामन थाम लिया है। वहीं बोचहां सीट से रमई राम की बेटी को मुकेश सहनी की पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। मुकेश सहनी बिहार के एनडीए सरकार में मंत्री रहने के बाद भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
रमई राम का आना पार्टी के लिए अच्छा
वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि कुछ लोग मेरे घर पर कब्जा करना चाहते हैं। जिसे हम कब्जा करने से रोकने आए हैं। हम अपने घर पर किसी को कब्जा नहीं करने देंगे। बोचहां विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे प्रत्याशी के निधन होने से जो सीट खाली हुई उसके बाद से हमलोग ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। कल शाम में ही हमलोगों ने उम्मीदवारों को फ़ाइनल किया है। हम यहां समीक्षा करने के लिए आए हुए हैं क्योंकि कल नॉमिनेशन की तारीख है। साथ हीं रमई राम के पार्टी में शमिल होने पर सहनी ने कहा कि हमारे लिए अच्छा है कि पार्टी को मजबूती देने के लिए रमई राम हमारे साथ आए हैं। उनकी पुत्री को हमलोगों ने प्रत्याशी बनाया है।
कल का वक्त हमारा
बीजेपी सांसद अजय निषाद द्वारा लगातार किए जा रहे हमले पर पूछे गए सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि अभी उनका समय चल रहा है, कल हमारा भी वक्त आएगा। वहीं NDA में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए के सरकार में मजबूती के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमलोग और हमारी पार्टी काम कर रही है। मुकेश सहनी आगे कहा कि जिसके पास ताकत होता है वह जमीन पर कब्जा कर लेता है। आज कुछ लोग हमारे घर पर भी कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे शरीर में जब तक जान है तबतक लड़ेंगे और कोशिश करेंगे कि घर कब्ज़ा ना होने दें। जो लोग आज बोल रहे हैं 16 तारीख के बाद उनका समय खत्म हो जाएगा।
बीजेपी से बेबी कुमारी प्रतयाशी
बता दें कि मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चल रही खींचातानी के बीच आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम ने VIP का दामन थाम लिया। मुकेश सहनी ने रमई राम की बेटी गीता कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि VIP से आए अमर पासवान को आरजेडी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी की ओर से बेबी कुमारी बोचहां से प्रत्याशी है। बतातें चलें कि चुनाव आयोग के मुताबिक बोचहां उपचुनाव में 12 अप्रैल को मतदान जबकि 16 अप्रैल को मतगणना होगी।