आज बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में आरजेडी विधायक मुकेश रोशन आंखों पर पट्टी बांधकर आए। आरजेडी विधायक ने अपने हाथ में तख्ती लिया हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था.. शराबबंदी है.. तो मौत का तांडव क्यों.. मुकेश रोशन ने अपनी आंखों पर पट्टी इसलिए बांध रखा है क्योंकि सरकार सब कुछ देखते हुए भी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है।
आंखों पर काली पट्टी
वहीं होली में जहरीली शराब पीकर मरने वालों को लेकर विधानसभा के बाहर आरजेडी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधायकों ने आरोप लगाया कि सिर्फ दिखावे के लिए शराबबंदी की गई है, बिहार में शराब खुलेआम बिक रहा है और लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा। आंखों पर काली पट्टी लगाए उन्होंने कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं मुझे कुछ नही दिख रहा। नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह खुद अपना इलाज कराने खुद दिल्ली जाते हैं। सैकड़ों मौत शराब के कारण हुई है पर नीतीश सरकार को कुछ नही दिख रहा है।