राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद यानि किंग महेंद्र की असामयिक मृत्यु के कारण बिहार में एक सीट पर राज्यसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। जिसकी घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। चुनाव आयोग ने 30 मई को उपचुनाव करवा रहा है। आयोग के अधिसूचना के अनुसार दिसंबर 2021 में जेडीयू सांसद महेंद्र प्रसाद की मृत्यु के बाद सीट खाली हो गई थी। जिसके लिए उपचुनाव होने जा रहा है। इसी को लेकर आज RJD की प्रदेश और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आज राबड़ी आवास में होने वाली है। जहां राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में राबड़ीदेवी, तेजस्वी, जगदानंद सिंह समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
किसी का नाम फाइनल नहीं
बता दें कि कल आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान सामने आया था। जहां उन्होंने कहा था कि कल स्टेट पार्लिमेंटी बोर्ड की बैठक होनी है। बैठक के बाद क्या फैसला होता है सबके सामने आ जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जब तक कोई फैसला नहीं हो जाता तब तक कोई समाचार नहीं बनता। वहीं एक सवाल के जवाब में कि मीसा भारती का नाम सामने आया है जवाब में जगदानंद ने कहा कि किसी का नाम फाइनल नहीं है।
पार्लिमेंटी बोर्ड में चर्चा कर फैसला
उन्होंने आगे कहा था कि अनेक नाम सामने हैं लेकिन बैठक में चर्चा होकर ही फैसला लिया जाएगा। राजद के संविधान के तहत बैठकर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एक ऑर्गनाईजेशन है। इसका पार्लिमेंटी बोर्ड होता है और इसका संविधान होता है। जिसके तहत पार्लिमेंटी बोर्ड में चर्चा कर के ही कोई भी फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- जदयू राज्यसभा उम्मीदवार अनिल हेगड़े सीएम नीतीश के लिए क्या बोले जानिए