जाति जनगणना (caste census) कराने की मांग को लेकर आरजेडी लगातार सरकार पर हमलावर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) इन दिनों बिहार के दौरे पर निकले हैं। पत्रकारों ने उनसे जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक सवाल पूछा तो सीएम नीतीश ने चुप्पी साध ली। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष एक बार फिर सरकार पर हमलावर होते हुए दिख रहे हैं।
जाति जनगणना की मांग
जाति जनगणना के मुद्दे पर सीएम नीतीश पर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला करते हुए कहा जातीय जनगणना के विषय पर सरकार की नीयत साफ नहीं है। इसलिए बात को सीएम नीतीश कुमार घुमा फिरा कर कह रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना कोई राज्य का मसला नहीं बल्कि यह देश का मसला है। तेजस्वी ने आगे कहा कि इससे पूरे देश का लाभ होगा। तेजस्वी ने सीधे तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र में है वह जातीय जनगणना कराना ही नहीं चाह रही है। इसलिए हम लोग राज्य सरकार अपने खर्च पर बिहार में जाति जनगणना कराएं इसकी मांग कर रहे हैं।
हम किसी से नहीं डरते
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि राज्य में हमारी सरकार होती तो हम किसी से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रहती या फिर चली जाती है लेकिन हम जातीय जनगणना जरूर करवाते।दोनों सदनों की सहमती बनी थी कि जातीय जनगणना लोगों के हित के लिए है। दोनों सदनों से पारित भी हुआ। जब केन्द्र सरकार ने मना कर दिया तो सारे लोगों का राय बना कि राज्य सरकार अपने खर्चे से जनगणना करायेगी। कर्नाटक केरल जैसे राज्यों ने अपने खर्चे से जातीय जनगणना करवा चुकी है। बिहार सरकार की मंशा ठीक नहीं है।
नेशनल इंटरेस्ट में
तेजस्वी ने कहा कि जब हमलोग प्रधानमंत्री से मिले थें तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह नेशनल इंटरेस्ट में है। नीतीश कुमार भी बार-बार यह कह चुके हैं कि राष्ट्र हित में है। अब नीतीश कुमार को जातीय जनगणना करवाने की घोषणा कर देनी चाहिए। इन्हीं के केन्द्र सरकार में बैठे लोग कहते हैं कि बिहार को विकास के लिए केन्द्र से जो राशि मिलती है उसे बिहार सरकार खर्च नहीं कर पाती। शिक्षा कानून व्यवस्था बिहार का फेल हो चुका है और बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
विशेष राज्य के दर्जे की मांग
पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग सारे बुद्धिजीवी लोग हैं आप लोग को खुद समझना चाहिए। वहीं विशेष राज्य के दर्जे के मसले पर तेजस्वी यादव ने कहा सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग किस से कर रहे हैं जबकि वह सरकार में है विशेष राज्य के दर्जे के मसले पर बीजेपी ने नीतीश कुमार के कार्यों पर सवाल खड़ा कर रही है इससे साफ है कि एनडीए के नेता ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।