बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद (RJD ) को भारी मतों से जीत मिली है। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार अमर पासवान ने भाजपा की उमीदवार बेबी कुमारी को 30 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया है। जिसे लेकर राजद पार्टी में खुशी की लहर है। वहीं तेजस्वी यादव इस जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं और बिहार की डबल इंजन सरकार पर जम कर निशाना साधा है।
महंगाई को लेकर हमला
तेजस्वी यादव ने भाजपा और सीएम नीतीश पर महंगाई को लेकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट के माध्यम से डबल इंजन सरकार को लिखा है कि बिहार में एनडीए के 40 में से 39 लोकसभा सांसदों की हार है। बता दें की बोचहां उपचुनाव में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। इस चुनाव प्रचार में एनडीए के 40 से भी ज्यादा सांसद मंत्री ने भाग लिया था।
युवाओं का 19 लाख रोजगार कहां गया
जिस पर तेजस्वी यादव ने ट्विट किया है और आगे एनडीए से सवाल करते हुए पूछा है कि युवाओं का 19 लाख रोजगार कहां गया? शिक्षा, चिकित्सा,विधि व्यवस्था क्यों खराब है? बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी क्यों नहीं मिट रही है? आखिर 17 सालों की डबल इंजन की सरकार ने क्या किया? वहीं एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि डबल इंजन की सरकार आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। जिससे आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बिहार महंगाई की मार से भयंकर रूप से जूझ रहा है।
जनता को दी बधाई
इससे पहले बोचहां में आरजेडी की प्रचंड जीत पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। जिस प्रकार एकमत होकर ए टू जेड लोगों ने गोलबंद होकर राजद के प्रत्याशी अमर पासवान को वोट दिया और उनकी जीत हुई। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने सरकार को डंडा मारने का काम किया है सबक सिखाने का काम किया है।