पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेताओं का सीएम नीतीश (CM Nitish) को लेकर बयानबाजी चल रही है। भाजपा के कुछ नेताओं के बयान कि बिहार में कभी भी सीएम का चेहरा बदल सकता है को लेकर जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने नीतीश कुमार को लेकर बिहार के बीजेपी नेताओं साफ साफ कहा कि किसी कन्फियुजन में न रहें। बिहार में एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं। जब तक जदयू एनडीए के साथ है तबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।
एनडीए के नेता भी नीतीश और मुख्यमंत्री भी नीतीश
उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर किसी को भी थोड़ा सा कंफ्यूजन है तो अपने आला नेताओं से बात कर ले। क्योंकि नीतीश कुमार को लेकर प्रधानमंत्री ने ही कह दिया है की nda के नेता भी नीतीश ही है और मुख्यमंत्री भी नीतीश ही है। उसके बाद किसी की भी बात का कोई मतलब नहीं होता है। भारतीय जनता पार्टी का जो केन्द्रीय नेतृत्व है जिसमें प्रधानमंत्री, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल हैं इन सब लोगों ने मिलकर ही तय किया कि एनडीए के नेता बिहार में नीतीश ही रहेंगे और मुख्यमंत्री भी रहेंगे।
मुंगेरी लाल के हसीन सपने
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में बीजेपी नेताओं द्वारा दिए बयान को रोकने के लिए को केन्द्रीय नेतृत्व को रोकना चाहिए और इसके लिए स्टेप उठाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि नीतीश अभी सीएम है आगे का पता नहीं के जवाब में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने वह लोग देख रहे हैं उसमें हम आप कुछ नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पिछले दिनों कहा था कि फिलहाल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, आगे क्या होगा, किसी को पता नहीं। जायसवाल ने यह भी कहा था कि चुनाव के पहले एक समझौता हुआ था, उस समझौते का हम पालन कर रहे हैं. आगे क्या होगा किसी को नहीं पता है।