कल रविवार को पटना से सटे बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार जनसंवाद करने पहुंचे थें। जहां प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक से हमला कर दिया। इस अनजान व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरा में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फ़ैल गई। आज विधानसभा में जिसे लेकर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष ने भी इस घटना की निंदा की और सरकार को घेरा।
पीएम के सामने नीतीश नतमस्तक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कल बख्तियारपुर में हुए हमले को लेकर चिराग पासवान ने कहा की वह मुख्यमंत्री के पद पर हैं। उनका सुरक्षित रहना बेहद जरुरी है। अगर मुख्यमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति सुरक्षित नहीं है तो ये चिंता का विषय जरूर है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई तस्वीर वायरल को लेकर चिराग ने कहा की यह वही मुख्यमंत्री है जो प्रधानमंत्री मोदी को अपना वर्चस्व दिखाते नहीं थकते थें। वहीं आज उन्हीं के सामने नतमस्तक है।
नीतीश का जाना तय
नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान ने यह भी कहा की प्रधानमंत्री की दावेदारी के नाम पर सीएम नीतीश उनसे अलग हुए थें। आज समय की ताकत है कि उन्हीं के सामने नतमस्तक हैं। चिराग ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर नीतीश कुमार को उतना ही सम्मान मिला जितना वह अपने मंच पर किसी डीएम को देते हैं। चिराग ने कहा कि इतना तय है कि जो सम्मान देने वाला है वह जानता है कि यह जो डीएम स्वरुप मुख्यमंत्री है उनका जाना तय है। वहीं रविवार को हुए नीतीश कुमार पर हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए । राबड़ी ने कहा, हाथ जोड़ कर पब्लिक से विनती है ऐसी घटना किसी भी नेता या पार्टी के साथ नहीं होनी चाहिए।