लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए 25 मई यानी की आज छठे चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे। वहीं, काराकाट में पीएम मोदी के दौरे पर भोजपुरी एक्टर व काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर बड़ा बयान दिया है। पवन सिंह ने लिखा है कि डालमिया नगर में बंद पड़ी फैक्ट्री को पीएम फिर से शुरू करने की घोषणा करने जा रहे हैं। ऐसा होता है तो वचनपत्र का एक वचन पूरा हो जाएगा।
पीएम मोदी के काराकाट संसदीय क्षेत्र में होने वाली जनसभा से ठीक पहले भाजपा से निष्कासित किए गए निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”खबर आ रही है कि शनिवार को देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी डेहरी में आयोजित जनसभा में “डालमिया नगर” में बंद पड़ी फैक्ट्री का फिर से प्रारम्भ करने की घोषणा करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो हमारे वचन पत्र का एक वचन चुनाव से पहले ही पूरा हो जाएगा। काराकाट लोकसभा क्षेत्र वासियों की तरक्की ही मेरी असली जीत है।
बता दें कि NDA ने काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। महागठबंधन की ओर से भाकपा माले ने राजराम को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इस सीट से निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। इससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। इससे पहले बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।