राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बिहार के कोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका मुजफ्फरपुर के एक वकील ने दायर की है जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और 11 सितंबर को इस पर सुनवाई करेगी। यह याचिका गहलोत द्वारा वकील के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर दायर की गई है। वकील का कहना है कि उनके बयान से वकील की भावना आहत हुई है।
वकील के खिलाफ सीएम ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि 30 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने वकील को लेकर विवादित बयान दिया था। अशोक गहलोत ने न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अदालतों में इतना भ्रष्टाचार है कि कोर्ट के फैसले तक वकील लिखते हैं, वह जो लिखकर लाते है, वही फैसला आता है। चाहे लोअर ज्यूडिशरी हो या अपर ज्यूडिशरी सभी अदालतों की हालत गंभीर है। सभी अदालतों के फैसले वकील करते है। जिसको लेकर मुजफ्फरपुर के एक वकील ने मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में आपराधिक परिवाद दायर कराया है। जिसपर 11 सितंबर को सुनवाई होगी। वकील का कहना है की अशोक गहलोत ने सम्मानित पद पर रहते हुए जिस तरह का बयान दिया है उससे एक वकील होने के नाते उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। IPC की धारा 500, 501 ,504 और 506 के तहत यह परिवाद दायर कराया गया है, जिसपर 11 सितंबर को सुनवाई होगी।