कांग्रेस नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Former Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan) ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सभी पांच राज्यों में हार जाएगी क्योंकि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस बिना सबूत के सभी लोगों पर आरोप लगा रहे और चीन के मुद्दे पर बात करने से बचते दिख रहे है।
भाजपा की हार निश्चित
पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है की भाजपा को पांच में से किसी भी राज्य में बहुमत हासिल नहीं कर सकेंगी क्योंकि पिछली बार भाजपा राम मंदिर को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही थी जिसका निर्माण हो चूका है। जिस कारण अब भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनपर और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया था कि दोनों पार्टियों के संबंध कुछ आतंकी हमदर्दों से हैं। पीएम ने जो हम पर आरोप लगाए है उन्हें वह सबूत के साथ साबित करें। बिना सबूत के ऐसे आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं बनता और अगर वह बिना सबूत के लोगों पर आरोप लगाते है तो इसका मतलब है की उनके पास बात करने के लिए दूसराकोई मुद्दा नहीं है। बेरोजगारी और गरीबी जैसे जरुरी मुद्दों पर वह क्यों नही बात करते।
तीन राज्यों में पूर्ण मतदान
बता दें कि उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में मतदान पूरा हो चूका है। हालांकि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के सात चरणों में से अबतक तीन चरण पूरे हो चुके हैं और शेष चरणों के लिए चुनाव 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को होने वाले है। वहीं मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को चुनाव होने है। साथ ही वोटों की गणना 10 मार्च को पूर्ण होगी।