प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की 3 मई को झारखंड के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनके दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है। PM मोदी आज शाम करीब 6.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। 7 IPS, 12 से ज्यादा DSP सुरक्षा में तैनात हुए हैं। गुरुवार देर रात तक पुलिस के वरीय अधिकारियों की मीटिंग हुई। इसके बाद शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
SSP चंदन सिन्हा ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की वापसी तक सभी जवान हाई अलर्ट पर रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा में सैकड़ों इंस्पेक्टर, दर्जनों मजिस्ट्रेट, अंचल अधिकारी के अलावा 3 हजार जवानों की भी तैनाती की गई है। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक जितने भी बड़े भवन हैं, उसके ऊपर जवानों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा सभी होटल और लॉज में चेकिंग कर ठहरने वाले लोगों का सत्यापन करने का आदेश है। चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग हो रहा है। एसएसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों से कहा है कि हर वाहन की चेकिंग होनी चाहिए। जो भी संदिग्ध लगे उसे तुरंत थाना ले जाएं और उसका सत्यापन करने के बाद उसे छोड़ें। इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह 24 घंटे कैमरे से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें।
एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिस स्थान पर बैरिकेडिंग की गई है, वहां अतिरिक्त जवानों को रखा गया है। उस इलाके को सीसीटीवी से घेर दिया गया है। शहर के सात थाना, एयरपोर्ट, डोरंडा, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, कोतवाली और सुखदेव नगर थाना में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। इन्हीं थाना क्षेत्रों से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजरेगा।