बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बीच पीएम मोदी बुधवार यानी की आज दरभंगा आ रहे हैं। वे सुबह 9 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दरभंगा एम्स की आधारशिला रखेंगे। शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स बनेगा। सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी। दरभंगा एम्स के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
दरभंगा एम्स के शिलान्यास करने के साथ ही पीएम मोदी अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का उद्घाटन करेंगे। साथ ही दरभंगा में एक नई रेल लाइन का भी लोकार्पण करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम बिहार को कुल 10 हजार करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी उद्घाटन कर शहर को तीसरा रेलवे स्टेशन सौपेंगे।
दरभंगा में पहले से 2 रेलवे स्टेशन हैं। 398 करोड़ की लागत से बने दरभंगा बाइपास रेल लाइन के शुरू होने से सीतामढ़ी, सहरसा, जयनगर और रक्सौल की तरफ जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। बुधवार को अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का भी पीएम उद्घाटन करेंगे। इस सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा।
पहले चरण में किशनगंज के गलगलिया से बहादुरगंज के बीच 49 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इसके निर्माण की कुल लागत 766 करोड़ रुपए होगी होगी। वहीं, दूसरे चरण में किशनगंज के बहादुरगंज से अररिया के बीच 45 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। जो 780 करोड़ 32 लाख में बनकर तैयार होगी।