राजधानी पटना को पीएम नरेंद्र मोदी का इंतजार है। 12 मई को पटना में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है। पहली बार कोई पीएम पटना में रोड शो करने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी उत्साह है। रोड की तैयारी में प्रशासन जुटा है। सुरक्षा को लेकर भी तैयारी की गई है। वहीं, पीएम मोदी जिस गाड़ी से आ रहे हैं उस लग्जरी गाड़ी को बेहद अलग-अलग तरीके से सजाया गया है।
रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस गाड़ी का उपयोग करेंगे उसे विशेष रूप से सजाया गया है। गाड़ी में तमाम तरह की सुविधाएं हैं। यह गाड़ी भारतीय जनता पार्टी के नाम पर फरवरी माह में खरीदी गई थी। गाड़ी पर जगह-जगह पर नरेंद्र मोदी की आकर्षक तस्वीर लगाई गई है। बताया जाता है कि पीएम के रोड शो में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल होंगी। गाड़ियों का काफिला रहेगा। पीएम मोदी के इस गाड़ी को भगवा रंग से रंगा गया है।
रोड शो के दौरान जिस गाड़ी से नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे उस गाड़ी में ड्राइवर के बगल में बैठने की एक सीट है। उसके पीछे दो व्यक्तियों के बैठने की जगह है। पीछे खुली जगह है, जहां नरेंद्र मोदी खड़ा होकर जनता को संबोधित करेंगे। गाड़ी में साइड से सिक्योरिटी के दृष्टिकोण से खड़े होने की भी व्यवस्था की गई है। सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 51 जगहों पर किए जाने की योजना है। बिहार के ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जाना है।