InsiderLive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा कि कानपुर में हाल ही में इत्र व्यापारी पीयूष जैन के आवास पर छापे के दौरान नकद जब्ती “विपक्ष के बारे में सच्चाई दिखाती है”। पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो खंड के शुभारंभ के दौरान कहा कि विपक्ष अब दावा करेगा कि “नकदी भाजपा शासन के दौरान जमा हुई थी”।
पीयूष जैन के पास से 257 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए
बता दें कि पीयूष जैन को रविवार को कानपुर में उनके आवास और कन्नौज में आवास और कारखाने पर जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) द्वारा छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी की बरामदगी हुई थी।
अखिलेश यादव ने कहा सपा से कोई ताल्लुक नहीं, नोटबंदी हुआ फेल
इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि छापे (कानपुर में व्यवसायी पीयूष जैन के घरों और प्रतिष्ठानों पर) समाजवादी पार्टी से बिल्कुल भी जुड़े नहीं हैं। यह घटना दर्शाती है कि विमुद्रीकरण (Demonetization) विफल हो गया है। छापेमारी करने वाले अधिकारी बता सकते हैं कि बरामद हुए 2000 रुपये के नए नोटों के स्त्रोतों के बारे में।