लोकसभा चुनाव नजदीक आते नेताओं से लेकर मंत्रियों का चुनावी दौर शुरू हो जाता है। अब 6 फरवरी यानी की आज बुधवार को पीएम मोदी पहले कोलकत्ता दौरे पर हैं। इसके बाद वे बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पांच दिन के भीतर दूसरी बार बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी ने और एनडीए के नेताओं ने बड़ी तैयारी की है। पीएम की सभा में सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के अन्य नेता भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार चंपारण आ रहे हैं। इससे पहले वे एक बार पीएम प्रत्याशी और दो बार पीएम के रूप में चंपारण के विभिन्न जगहों पर चुनावी सभा कर चुके हैं। लेकिन बुधवार को बेतिया में पहली बार सरकारी यात्रा पर आ रहे हैं। यहां वे चंपारणवासियों को 12 हजार करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। गवाह बनेगा बेतिया का हवाई अड्डा परिसर, जहां से पीएम योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी बेतिया में सबसे पहले 8700 करोड़ से अधिक की रेल सड़क पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे। इससे बिहार और पड़ोसी देश नेपाल में खाना पकाने के लिए स्वस्थ ईंधन मिल पाएगा। इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल को भी पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जिन सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें NH-28 A पर दो लेन का बना पिपरा कोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड और NH-104 पर दो लेन का बना शिवहर-सीतामढ़ी खंड शामिल है। प्रधानमंत्री गंगा निर्माण सहित NH-19 बाईपास के बाकरपुर-मानिकपुर खंड को चार लेन बनाने की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कुल मिलाकर आज पीएम मोदी 12800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।