लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान हुआ भी नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी दौरे पर निकल चुकें है। वे लगातार 5 दिनों में झारखंड से लेकर बिहार का दौरा कर रहे हैं। साथ ही जनता के बीच उतरकर रोड शो भी कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी 4 दिनों के अंदर 2 बार बिहार में जनसभा करने आ रहे हैं।
पीएम मोदी 2 मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। लगभग 20 महीने बाद वे बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय जाएंगे। इसके बाद वे 3 दिन बाद यानी की 6 मार्च को फिर बिहार के दौरे पर आएंगे। 6 मार्च को पीएम मोदी बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पिछली बार जब पीएम बिहार आए थे तो उस समय एनडीए की ही सरकार थी।
बिहार में एनडीए सरकार आने के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली होने वाली है। औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 11 परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। इसकी लागत 18 हजार 188 करोड़ है। इसी तरह रेलवे की चार परियोजनाओं की लागत 826 करोड़ है। जलशक्ति मंत्रालय की 12 योजनाओं की लागत 2188 करोड़ है। इस तरह औरंगाबाद में पीएम कुल 21 हजार 203 करोड़ की योजनाओं की सौगात पीएम मोदी देंगे।
बता दें कि बेगूसराय में पीएम मोदी रेलवे की 3917 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों की एक लाख 56 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। इस तरह बेगूसराय में कुल एक लाख 60 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात पीएम बिहार को देंगे।