लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के बीच रैलियों का दौर बढ़ने लगा है। हर मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज यानि 1 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड के धनबाद पहुंचे हैं। यहां से पीएम मोदी का चुनावी बिगुल बज गया है। पीएम मोदी धनबाद शहर के लोगों को 25 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात देने वाले हैं। इसके साथ ही वे सिंदरी में हर्ल फैक्ट्री समेत अन्य कई परियोजनाओं का उद्धाटन करने वाले है। बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है।
सिंदरी में बन रहे हर्ल प्लांट को 9.47 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके साथ ही 36 हजार करोड़ की योजनाओं को पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें 17 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल है। रेलवे की भी कई परियोजनाएं इसमें शामिल है। कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ही झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन और रसायन मंत्री मनसुख मंडवीया राज्यपाल सी राधाकृष्णन समेत तमाम VVIP शामिल होंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि वे कई किलोमीटर तक पैदल चल आयोजन स्थल तक पहुंचे। इतना ही नहीं भारी संख्या में लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। इसके साथ ही लोग ढोल-नगाड़े के साथ मौके पर पहुंचे। सभा स्थल पहुंचने के लिए लगभग तीन किलोमीटर पहले से ही सड़क पर भीड़ दिखाई दे रही थी। पीएम की सभा को देखते हुए हवाईपट्टी छावनी में तब्दील है। कुर्मीडीह मोड़, किसान चौक, बीबीएमकेयू और मेमको मोड़ पर बेरीकेडिंग की गई है। सिर्फ पैदल चलने वाले ही यहां से निकल पा रहे हैं।