प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज फिर बिहार दौरे पर हैं। बीते पांच दिनों में वह दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। दोपहर पीएम विशेष विमान से पहले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से सेना के हेलिकॉप्टर से दोपहर 2 बजे बेतिया एयरपोर्ट पहुंचेगे। यहां से मोदी यूपी और बिहार के लिए करीब 4 हजार करोड़ की सड़क, गैस और IT से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को परिवारवाद पर जवाब दे सकते हैं। इससे पहले मोदी ने 2 मार्च को औरंगाबाद और बेगूसराय में लगभग 2 लाख करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया था।
लालू ने मोदी के परिवार एवं हिंदू होने पर उठाए थे सवाल
बता दें पटना में जन विश्वास रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने मोदी के परिवार और हिंदू होने पर सवाल उठाए थे। उसके बाद BJP और NDA के सभी नेता सोशल मीडिया पर खुद को मोदी का परिवार बता रहे। अब तीन दिन बाद खुद प्रधानमंत्री खुद बिहार आ रहे हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोदी यहां से लालू को जवाब दे सकते हैं।
PM ने उठाया था परिवारवाद का मुद्दा
दो मार्च की रैली में PM मोदी ने परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए था कि बिहार ने दशकों तक परिवारवाद का दंश झेला है। परिवारवाद और समाजवाद एक-दूसरे के विरोधी हैं। परिवारवाद से युवा एवं प्रतिभा को नुकसान होता है।
आज इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी आज गोरखपुर कैंट-वाल्मीकि नगर रेलखंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण, बेतिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, एनएच-139W का गंगा पर दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में छह लेन एक्स्ट्रा डोज्ड केवल ब्रिज, एनएच-139W का फोर लेन बकरपुर हाट-मानिकपुर खंड, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना, एचबीएल की सुगौली और लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।