लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है। आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग भी होनी है। जिसमें ये तय हो जाएगा कि अविश्वास प्रस्ताव पास होगा या फेल। लेकिन आज अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना वक्तव्य देंगे। ऐसा बताया जा रहा कि शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे। विपक्ष की लगातार मांग रही है कि मणिपुर के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें। आज अपने वक्तव्य में वो मणिपुर मुद्दे का जिक्र भी कर सकते हैं।
राहुल पर हौले-हौले खुशी मनाएं कांग्रेस, दुखी भी कर देंगे ‘I.N.D.I.A’ वाले
मणिपुर पर भी बोलेंगे PM
9 अगस्त को चर्चा के आखिरी में सत्ता पक्ष का कहना था कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए सदन की तरफ अपील की जाए। जिसपर नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि वो पहले प्रधानमंत्री से इस विषय पर जवाब चाहते हैं। उनकी उपस्थिति में ही ये अपील करना चाहते हैं। जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि आज गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के बारे में विस्तार से जवाब दिया है। कल जब प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे तो इस विषय की भी चर्चा करेंगे। इसलिए ये तय माना जा रहा कि मणिपुर के मुद्दे पर भी आज प्रधानमंत्री जवाब जरुर देंगे।