विधानसभा घेराव को जा रहे भाजपा के विधायकों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सुबह से तैयार बैठी पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाई। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। कार्यकर्ता जब नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर आंसू गैस के गोले छोड़े। फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीजेपी के बिहार विधानसभा घेराव को रोकने के लिए पटना पुलिस ने सुबह से ही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। डाकबंगला चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई, बिहार पुलिस के साथ BSAP के जवानों को तैनात किया गया है।
सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के सिर पर लगी चोट
बीजेपी के नेता कार्यकर्ता तीन मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के लिए गांधी मैदान से निकली थी। पहली मांग नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देना, दूसरा- 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के वादा का क्या हुआ, तीसरा- चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर बीजेपी मार्च कर रही है। इस मांग को लेकर गांधी मैदान से विधानसभा की ओर जा रहे थे। डाकबंगला चौराहे पर जब पुलिस ने नेताओं ओर कार्यकर्ताओं को रोका तो नेता और कार्यकर्ता डाक बंगला चौराहे पर ही बैठ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हमें खदेड़ा जा रहा है। इसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। कार्यकर्ताओं के सिर फट गए। लाठीचार्ज के दौरान सांसद जनार्दन सिग्रीवाल के सिर पर भी चोट लगी है।