लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से बिहार के सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) को मिल रही धमकी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अपनी विशेष सुरक्षा की मांग की लेकिन अभी तक पप्पू यादव को सुरक्षा मुहैया सरकार की तरफ से नहीं कराया गया जिसके बाद पप्पू यादव ने जेडीयू पर बड़ा आरोप लगाया है।
पप्पू यादव ने आज मोबाइल पर एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि किस तरह उन्हें धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर मैं लगातार गुहार लगा रहा हूं लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसी भी तरह के सुरक्षा का इंतजाम नहीं कर रही है। जदयू के एक बड़े पदाधिकारी और तीन अधिकारी ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं कि विशेष सुरक्षा मिले।
सांसद पप्पू यादव को 16वीं बार मिली धमकी, रॉकेट लॉन्चर से उड़ाने की कही बात
नीतीश सरकार और जेडीयू पर पप्पू यादव द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर राजद ने पप्पू यादव के साथ सहानुभूति जताई है। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पप्पू यादव एक सांसद हैं और सांसद की सुरक्षा व्यवस्था केंद्र और राज्य सरकार दोनों की होती है।
इधर, पप्पू यादव के आरोपों पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि माननीय सांसद एक बार फिर पूर्णिया जिले के एडमिनिस्ट्रेशन और पूर्णिया पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत करें ताकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
बता दें कि पप्पू यादव के पास वर्तमान में Y कैटेगरी की सुरक्षा है, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी पप्पू यादव को सुरक्षा दे रहे हैं। लेकिन पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से Z सुरक्षा की मांग की है जिसमें 22 जवान के साथ 6 कमांडो सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं।