उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी स्टेशनों और जगहों के नाम में बदलाव किया जा रहा है। सोमवार को डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ‘सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम किया जाएगा। इसको लेकर रेल मंत्री से भी बात हुई है।’ सोमवार को पटना के रविंद्र भवन में बोलबम कांवरिया सम्मान समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ये बयान दिया है। कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
सम्राट चौधरी के बयान पर राजद और कांग्रेस ने तंज कसा है। राजद ने कहा कि ‘बीजेपी इतिहास मिटाने की कोशिश कर रही है।’ वहीं, कांग्रेस ने कहा कि ‘बीजेपी के DNA में अपना कोई काम नहीं है, पार्टी दूसरे के कामों को नए तरीके से दिखाती हैं।’
राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ‘बीजेपी का काम इतिहास को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करना है। सुल्तानगंज का नाम बदलकर कुछ भी रख लें, लेकिन ऐतिहासिक कामों को कोई बदल नहीं सकता है। नाम बदलने से कितनी परेशानी होती है और कितने पैसे खर्च होते हैं, यह भी सोचना चाहिए। नाम बदलकर सियासत करने से BJP को बचना चाहिए।’
कांग्रेस के प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि ‘भाजपा की उपलब्धि शून्य है। बीजेपी वाले दूसरे की योजनाओं पर अपना नाम चिपका कर अपनी उपलब्धि बताते हैं। पुरानी योजनाओं का फीता काटते हैं और उसे खुद की उपलब्धि बताते हैं। उनके DNA में अपना कोई काम नहीं है। इसलिए स्टेशन के नाम बदलकर लोगों को गुमराह करते हैं।’