राज्य में ईंधन की कीमतों में लगातार फेरबदल जारी है। वहीं आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों को रिवाइज कर नए रेट जारी किए है। जिसके अनुसार बिहार में पेट्रोल के दामों में 43 पैसे और डीजल के दामों में 40 पैसे की गिरावट (Relief in Petrol and Diesel prices) आई है। वहीं बुधवार को बिहार में पेट्रोल 118.65 रुपए लीटर मिल रहा था, जो अब घटकर 118.22 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। साथ ही डीजल 103.31 रुपए से घटकर 102.91 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
पटना में बढ़े तेल की कीमत
बता दें कि पटना में तेल के कीमतों में उछाल देखा गया है। जहां पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। साथ ही कई अन्य जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कुछ जिलों में राहत मिली है।
राजद ने छेड़ा पोस्टर वार
पटना में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों को देखते हुए विपक्ष दल राजद ने सरकार को जमकर घेरा है। राजद ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए जगह जगह लगाया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए सरकार पर वार करते हुए लिखा गया है कि डबल इंजिन सरकार की धुंआधार पारी, इंडियन पेट्रोलियम लीग। दरअसल इस पोस्टर में प्रधानमंत्री को बल्लेबज्जी करते हुए दिखाया गया है। जिससे वह लगातार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी कर रहे है। जो कि अब शतक पार कर चुका है फिर भी नॉट ऑउट है। साथ ही इस पोस्टर में सीएम नीतीश भी बल्ला पकड़े नजर आ रहे है। वहीं इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राजद विधायक तेज प्रताप यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेशल यादव को भी जगह दी गयी है।