देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव अभी खत्म हुआ है और लोकसभा चुनाव चुनाव आने वाला है। इससे पहले बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। अपने बयानों से नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, लालू यादव और भाजपा पर बरसते रहने वाले प्रशांत किशोर ने राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि राजद जैसे दल चुनाव में टिकट देने के बदले पैसे लेते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि “मान लीजिए कि आप आरजेडी से चुनाव लड़ रहे हैं, तो आप तीन-चार करोड़ रुपये देकर चुनाव लड़ते हैं। क्योंकि ऐसी पार्टियां आपको टिकट देंगी और पैसा लेंगी। अगर आप भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं, तो पार्टी आपको चुनाव लड़ने के लिए पैसा दे रही है और कहती है कि जाइए अच्छे से जनसंपर्क करिए और चुनाव लड़िए।
प्रशांत किशोर ने भाजपा से चुनाव लड़ने के बारे में बताया कि अगर कोई उम्मीदवार भाजपा से चुनाव लड़ता है तो बीजेपी के हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और जो लाभार्थियों के बीजेपी कर रही है उसका लाभ मिलेगा। प्रशांत ने आगे कहा कि बीजेपी के संगठन की जितनी ताकत है उसके मुकाबले में अन्य पार्टियों का संगठन बेहतर होना चाहिए।
उदाहरण देते हुए प्रशांत ने कहा कि लोगों को लग रहा है कि कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना जीत गई, तो उनको मैं बता दूं कि ये वोट कांग्रेस को नहीं मिला है, ये वोट वहां की तत्कालीन सरकारों के खिलाफ है। लोग केसीआर के खिलाफ वोट करना चाहते थे, वहां दल के रूप में कांग्रेस ही है, तो कांग्रेस को ही वोट दिया। ये इनकंबेंसी का वोट है। अगर जहां आपकी सरकार है और लोग आपको चुनें तो फिर वो बात है।