पटना में गुरुवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुईं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री शीला मंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि श्री प्रशांत किशोर लीडर नहीं बल्कि डीलर हैं। जनता उनके भ्रमजाल में कभी नहीं फँसेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के छात्र-युवाओं का विश्वास विकास में है और वे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति अटूट लगाव रखते हैं।
मंत्री ने चार सीटों पर हुए विधानसभा उप-चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने विपक्ष को पूरी तरह से नकार दिया है। यह स्पष्ट संकेत है कि बिहार की जनता अब विकास के मार्ग पर अग्रसर है। जनसुनवाई में आईं समस्याओं को शीघ्र हल करने का उन्होंने भरोसा दिलाया।