मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के जन समर्थन में पहुंचे जनसुराज के प्रशांत किशोर बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘मुझे डाटा इकट्ठा करने वाला’ कहने वाले पहले जहां के इंचार्ज बने हैं, वहां का उदाहरण देख लें, बंगाल में मैने ही भाजपा को उल्टा लटकाया था। हम हारने वालों में से नहीं हैं। हमारे साथ में जन बल है, जो हमेशा ही धन बल पर भारी रहता है।’
इसी बीच प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में अचानक बिजली चली गई। बिजली कटी तो पूरे सभागार में अंधेरा छा गया। जैसे ही बिजली गई मौके पर मौजूद जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने जय बिहार, जय-जय बिहार के नारे लगाने शुरू कर दिए। कार्यकर्ताओं ने तुरंत अपने फोन की टॉर्च लाइट ऑन की। फिर पीके ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘यही बिहार है। यहां पर नीतीश कुमार हैं।’ हालांकि, कुछ ही मिनट में जनरेटर चालू किया गया। फिर कार्यकर्ताओं ने अपने फोन का टॉर्च बंद किया।
प्रशांत किशोर ने जेडीयू के नेता ललन सिंह की ओर से मुस्लिम पर दिए बयान को लेकर कहा, ‘संभल दंगे पर BJP के खिलाफ में बोलने से बचते हैं। वक्फ बोर्ड कानून केंद्र में लाए जाने की बात आती है, तो न तो कोई JDU का नेता बोलता है और न ही CM नीतीश कुमार बोलते हैं। यह लोग भाजपा के साथ में रहकर कुछ भी नहीं बोलते हैं।’
प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा, ‘पिछले 2 सालों से हम गांव-गांव घूमकर रहे हैं। सभी से कह रहे हैं कि चुनाव जीतना बहुत कठिन है, लेकिन सही लोग और सही सोच के साथ चुनाव जीतना और भी ज्यादा कठिन है।’ ‘जनसुराज में 82 हजार लोग मुजफ्फरपुर से सदस्य हैं। इन्हें कभी पैसे देकर या माथे पर बंदूक रखकर सदस्य नहीं बनाया गया, बल्कि स्वेच्छा से उन्होंने खुद ही जनसुराज का सदस्य बनने का निर्णय लिया है।’