जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि गरीबों का हक हर उस सरकार ने मारा है, जो पिछड़ों की बात कर पिछड़ों से सिर्फ वोट लेते आया है। बिहार में आज सबसे अशिक्षित बच्चे पिछड़ों के समाज से हैं। आपने भागीदारी मांगी सत्ता में, आपको भागीदारी मिली गरीबी और भुखमरी में।
मुजफ्फरपुर और जयनगर से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जून से पटरी पर दौड़ाने की तैयारी
प्रशांत किशोर ने आगे कहा है कि किसी दल किसी नेता का झंडा ढोने के जगह अपना फायदा देखिए। अपने बच्चों का फायदा देखिए। तभी जाकर आपकी उन्नति हो सकेगी। प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया है कि साल 2025 के विधानसभा चुनाव में पहली बार आप देखेंगे कि किसी राजनीतिक प्लेटफॉर्म से कम से कम 75 लोग आपके समाज से विधायक का चुनाव लड़ेंगे। पिछड़े समाज के लोगों को अगर चुनाव लड़ाएंगे तो चुनाव लड़ाने की तैयारी भी कराएंगे और उसके पीछे जन सुराज अपनी पूरी ताकत और व्यवस्था लगाएगा ये आपको मैं आश्वासन दे रहा हूं।