बिहार की राजनीति में नए खिलाड़ी की तरह उभरे प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपना अंशन तोड़ा। लेकिन BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर उनका आंदोलन अब भी जारी रहेगा। इस बीच प्रशांत किशोर ने अपना अनशन तोड़ने से पहले गंगा में स्नान किया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं दो दिन पहले अखिलेश यादव की भी एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से शेयर हो रही है, जिसमें अखिलेश यादव गंगा स्नान कर रहे है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का यह कहना है कि प्रशांत किशोर ने अखिलेश यादव के स्टाइल को कॉपी किया है।
दरअसल, BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर बीते 2 जनवरी से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने गुरुवार को गंगा नदी में स्नान और पूजा-हवन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया। इस दौरान उनकी गंगा स्नान करते ही तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, दो दिन पहले मकर संक्रांति के मौके पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। उनकी भी गंगा स्नान करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही है।
ऐसे में अखिलेश यादव के समर्थकों का कहना है कि प्रशांत किशोर अखिलेश के राह पर चलना चाह रहे है। तो वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि प्रशांत अखिलेश यादव की स्टाइल कॉपी कर रहे है। वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञ इन बातों का अलग ही मतलब निकाल रहे है।