CBI पर लगातार केंद्र सरकार के अधिन काम करने का आरोप लगता आ रहा है, Land For Job मामले में भी कई नेताओं ने CBI पर आरोप लगाए है कि वह राजद सुप्रीमों लालू यादव पर दबाव बना रही है, जिसको लेकर प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिसने गलती की है उसे कानून का सामना करना पड़ेगा। गलती की है तो कष्ट तो होगा ही, जब कष्ट होगा तो हल्ला मचाएंगे और आरोप लगाएंगे। Land For Job मामला आज का नहीं है जिससे कहा जाए की CBI लालू यादव पर दबाव बना रही है, बल्कि यह मामला 30 साल पुराना है।
बिहार में घर बनाना हुआ महंगा, अब 10 गुणा से ज्यादा देनी होगी बिल्डिंग परमिट फीस
“Land For Job 30 साल पुराना मामला”
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि जिस मामलों में लालू यादव पर केस हुआ है और सजा हुई है वो आज का केस नहीं है वो तो 30 बरस से ज्यादा पुराना केस है। उस पर हर तरह की न्याय प्रकिया और जितने भी जांच थी उसे पूरा करने के बाद न्यायालयों ने उनको सजा दी है। न्यायालय ने उनकी हेल्थ ग्राउंड पर बाहर निकलने की इजाजत दी। ये तो न्यायिक प्रक्रिया है जिसमें जिसने भी गलती किया है उसे सजा मिलेगी। इसमें हल्ला मचाने की कोई जरूरत ही नहीं है। स्वाभाविक है कि जो पकड़ा जाएगा उसे कष्ट होगा और उसके बाद हल्ला मचाएगा।
लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है कि ये आज का मामला है, जिसमें ये कहा जाए कि CBI उन पर दबाव बना रही है। ये तो 30 साल पुराना मामला है। CBI कई बार उन सरकारों के भी अधीन रही है जिस पार्टी के हिस्सा खुद लालू यादव थे। ऐसा तो आप नहीं कह सकते हैं कि CBI पक्षपाती है और लालू के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अगर आपने गलती किया है तो आपको सजा माननी पड़ेगी।