बिहार में चार सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी हलचल तेज है। चुनावी सभाओं में भाषा की मर्यादा टूटती जा रही है। इस दौरान बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह के दिए गए बयान की काफी आलोचना हो रही है। वहीं, सुधाकर सिंह के बयान पर जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने शनिवार को तंज कसा है।
उन्होंने शनिवार को कहा कि सांसद जनता के प्रतिनिधि होते हैं। उनका काम जनता की सेवा करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और उनकी आवाज उठाना होता है, किसी को डराना नहीं। कोई व्यक्ति अगर किसी को धमकाता है तो यह उसके चरित्र को दर्शाता है। इससे पता चलता है कि वह सांसद नहीं बल्कि बाहुबली हैं।
नीतीश के मंत्री ने सुधाकर सिंह की धमकी का दिया जवाब… कहा- अंगुली काट देंगे, चूर-चूर कर देंगे
बता दें कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर 13 नवंबर को उप-चुनाव होने जा रहे है। चारों सीटों पर जन सुराज चुनाव लड़ रही है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस क्रम में वे शनिवार को रामगढ़ विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने जन सुराज के प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में नेता मुफ्तखोरी के आदी हो चुके हैं। जहां पर लालू यादव बीजेपी का डर दिखाकर और बीजेपी लालू यादव का डर दिखाकर वोट लेते रहे हैं। इसका कारण यह था कि जनता के पास कोई बेहतर विकल्प नहीं था, लेकिन अब जनता के पास जन सुराज के रूप में बेहतर विकल्प है इसलिए जल्द ही इन नेताओं और पार्टियों की मुफ्तखोरी खत्म होने वाली है।